भिवानी:डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में व्यापारियों से रुपए छीनने की वारदातें सामने आ रही है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जिला भिवानी में सीआईए स्टाफ द्वितीय का गठन किया गया था. जिसके इंचार्ज श्रीभगवान को लगाया गया था.
इस स्टाफ का मुख्य उद्देश्य शहर में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना है. साथ ही उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए गए थे.
इन्ही निर्देशों के तहत सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज श्रीभगवान ने व्यापारी से रुपए छीनकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बता दे कि 27 सितंबर की शाम को हरियाणा गारमेंट्स के मालिक जयभगवान अपनी दुकान से अपनी स्कूटी से घर के लिए जा रहे थे. इस दौरान बावड़ी गेट के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लडक़ों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और रुपए लेकर भाग गए.