भिवानी:12 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने है. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही चुनाव के दिन के लिए अधिकारियों को ख़ास ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है. भिवानी में भी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. भिवानी के डिब्बे वालों सभागार में भिवानी और दादरी जिले के पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई.