हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 3300 अधिकारियों को ट्रेनिंग

भिवानी में लोकसभा चुनाव के लिए अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में 3300 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

3300 अधिकारियों को ट्रेनिंग

By

Published : Apr 15, 2019, 6:32 PM IST

भिवानी:12 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने है. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही चुनाव के दिन के लिए अधिकारियों को ख़ास ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है. भिवानी में भी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. भिवानी के डिब्बे वालों सभागार में भिवानी और दादरी जिले के पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई.

3300 अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

3300 अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के दौरान भिवानी और दादरी जिले के करीब 3300 अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनाए जाने वाले फॉर्म, EVM के इस्तेमाल और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई. इस एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग में भिवानी दादरी जिले के उपायुक्त भी मौजूद रहे.

भिवानी के एसडीएम अजय चोपड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को EVM, VVPAT के बारे में जानकारी दी गई. ताकी चुनाव के दौरान उन्हे किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details