भिवानी:शुक्रवार को भिवानी में एक स्कूटी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई और स्कूटी सवार दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल ट्रैक्टर चालक फरार है और पुलिस जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि हनुमान ढाणी निवासी 21 वर्षिय सुप्रिया और जीतू वाला जोहड़ निवासी 25 वर्षिय सोनिया स्कूटी पर लोहारू की तरफ से अपने घर भिवानी आ रही थी. सुप्रिया स्कूटी चला रही थी और सोनिया उसके पीछे बैठी हुई थी.
ये भी पढ़ें-पलवल: 4 घंटे में खाक हुआ इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम, डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान