हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के रास्ते चलेंगी और 3 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी - bhiwani ajmer train

भिवानी रेलवे स्टेशन के रास्ते अब 3 नई गाड़ियों का संचालन शुरू होने जा रहा है. जिससे भिवानी के लोगों को काफी राहत मिलेगी. तीन और गाड़ियों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने खुशी जताई है.

bhiwani railway station
bhiwani railway station

By

Published : Nov 30, 2020, 10:32 PM IST

भिवानी:भिवानी रेलवे स्टेशन से होकर तीन और गाड़ियों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने खुशी जताई है. संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भिवानी के रास्ते तीन सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

इन नई ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

1. दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन (गाड़ी संख्या-04731)

  • दिल्ली से 14:00 बजे चलेगी और रात 21:00 बजे बठिंडा पहुंचेगी

2. बठिंडा-दिल्ली-बठिंडा प्रतिदिन (गाड़ी संख्या-04732)

  • बठिंडा से सुबह 05.00 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी

3. अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (गाड़ी संख्या-09611)

  • गुरुवार और शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी

4. अमृतसर-अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गाड़ी संख्या-09612)

  • मंगलवार और गुरुवार को अमृतसर से 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुंचेगी

5. अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (गाड़ी संख्या-09613)

  • सोमवार और बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी

6. अमृतसर-अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गाड़ी संख्या- 09614)

  • शुक्रवार और रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुंचेगी

ये भी पढे़ं-किसानों के समर्थन में हरियाणा की सर्व खाप, 1 दिसंबर को करेंगी दिल्ली कूच

ABOUT THE AUTHOR

...view details