भिवानी:असम के गुहावटी में 23 से 26 नवंबर तक आयोजित इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह मुक्केबाजी क्लब के तीन मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. क्लब के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह मुक्केबाजी क्लब की नुपूर ने 81 किलोग्राम में स्वर्ण, नमन ने 92 किलोग्राम में स्वर्ण और सचिन ने 57 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. (captain hawa singh boxing academy)
Inter Railway Boxing Championship: कैप्टन हवासिंह क्लब के तीन मुक्केबाजों ने जीते स्वर्ण पदक - Haryana sports news hindi
इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह मुक्केबाजी क्लब के तीन मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष ने बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इन खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा. (Inter Railway Boxing Championship) (captain hawa singh boxing academy)
पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष डॉ.एलबी गुप्ता, नीलम गुप्ता, कोच संजय श्योराण व बनी सिंह ने बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी उक्त खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भिवानी बॉक्सिंग के क्षेत्र में आज ना केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में नंबर एक स्थान पर माना जाता है. विश्व में चाहे कहीं भी मुक्केबाजी की प्रतियोगिता हो, वहां भिवानी का मुक्केबाज जरूर अपनी प्रतिभा दिखाता है, जो कि ना सिर्फ भिवानी वासियों के लिए, बल्कि देश के लिए गौरव की बात है. (Inter Railway Boxing Championship)
ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं 21 साल की अंजू, परिवार का नहीं राजनीति से संबंध