भिवानी: सरसों (Bhiwani mustard crop) की बंपर पैदावार से क्षेत्र के किसानों की बाछें खिली हुई हैं. इस बार मौसम ठीक रहा और फसल में कोई नुकसान नहीं हुआ इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक मंडी में आवक भी ज्यादा रही. सरसों की फसल में बढ़िया पकाव के कारण किसानों के चेहरों पर रौनक है. वहीं मंडी में दाम भी ठीक ही मिल रहे हैं. किसानों का मानना है कि इस बार सरसों की फसल फायदे का सौदा साबित हुई है.
किसानों ने इस बार जिस उम्मीद से अधिक सरसों की खेती की थी, उसी प्रकार उनके खेतों में अच्छी फसल लगी है. किसानों का कहना है कि अच्छी बारिश के कारण फसलों की सिंचाई अच्छी हुई है. अभी खेती करने के लिए मौसम अनुकूल है और उन्हें काफी फायदा देने वाला है. किसानों ने कहा कि इस बार फसल काफी बढ़िया हुई है. उनके पिछले कर्जे भी इस फसल की आमदनी से पूरे होंगे. वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने कहा कि किसानों ने अगेती फसल बोई थी और इस बार सरसों की फसल पर बंपर पैदावार हुई है.