भिवानीःपुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चांदी के 6 छत्तर तथा 106 सिक्के भी बरामद किए हैं. एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने आरोपी को टीआईटी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विष्णु है जो चोरी की कई वारदातें कर चुका है. पुलिस को काफी दिनों से मंदिरों में चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आरोपियों को दबोचने के आदेश दिए थे.
मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 चांदी के छत्तर बरामद - नशे की लत ने बनाया चोर
भिवानी में मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार (thief arrested in bhiwani) किया है. आरोपी नशे की लत का शिकार है. नशे की लत के चलते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
आदेशों पर कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. जांच में पुलिस काे (Theft in Bhiwani temple) सीसीटीवी फुटेज भी मिली जिसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई. जांच के दौरान एवीटी इंचार्ज एसआई कृष्ण कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली की टीआईटी कॉलोनी के पास एक युवक खड़ा है जिसने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम टीआईटी कॉलोनी पहुंची और आरोपी को एक बैग के साथ गिरफ्तार किया. बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें से मंदिरों से चोरी किए चांदी के 6 छत्तर मिले. एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चोरी की कई वारदातें कबूल की हैं. 8 जून 2022 की रात को उसने कमला नगर में बालाजी मंदिर में मूर्तियों पर लगे चांदी के छत्तर व दानपात्र से रुपए चोरी किए थे. इसके अलावा 8 अगस्त 2022 की रात को अशोका कॉलोनी में शनि मंदिर से मूर्तियों को पहनाई गई नोटों की माला चोरी की थी. आरोपी ने लोहड़ चोपटा में शिव मंदिर और जैन चौक में बने कबीर मंदिर के दान पात्र से भी रुपए चोरी किए थे.