हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: स्पोर्ट्स वियर की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, 45 हजार का लगाया चंपत - भिवानी स्पोर्ट्स वियर की दुकान पर चोरी

भिवानी के एक स्पोर्ट्स वियर की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान से 10 हजार रुपये की नगदी सहित 45 हजार का सामान लेकर फरार हो गए.

theft at sports wear shop in bhiwani
theft at sports wear shop in bhiwani

By

Published : Jan 6, 2020, 5:22 PM IST

भिवानी:जिले के जांगड़ा धर्मशाला के पास एक दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक स्पोर्ट्स वियर की दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 10 हजार रुपये की नगदी सहित 45 हजार रुपये का सामान लेकर चंपत हो गए.

स्पोर्ट्स वियर की दुकान पर चोरी

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि नया बाजार जांगड़ा धर्मशाला के निकट मनोज गवर्नमेंट के नाम से स्पोर्ट्स वियर की दुकान है. दुकानदार मनोज ने बताया कि वह रविवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था.

स्पोर्ट्स वियर की दुकान पर बड़ी चोरी, देखें वीडियो

45 हजार रुपये की चंपत

सोमवार को एक व्यापारी को उसकी दुकान पर आना था. इसलिए वह गल्ले में 10 हजार रुपये की नकदी भुगतान करने के लिए रख कर गया था. सुबह पता चला कि दुकान के शटर टूटे हुए और सामान गायब मिला था. मनोज ने बताया कि चोर काउंटर में रखे 10 हजार रूपये नगद करीब 20 हजार रूपये के ट्रैक सूट, लोअर, टीशर्ट 10 हजार रूपये का कपड़े का थान लेकर फरार हो गए.

ये भी जाने- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी

जांच में जुटी पुलिस

मनोज ने बताया कि चोरों ने दुकान के दोनों शटर तोड़ दिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची. फिलहाल पुलिस स्थिति का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details