हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बंदरों के आतंक से शहर को मिलेगी निजात, मंकी कैचिंग के लिए जारी किया टेंडर - बंदर पकड़ने के लिए टीम

भिवानी को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है.नगर परिषद के ईओ ने शहर से बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी किया है. विस्तार से पढ़ें खबर.

tender for monkey catcher in bhiwani
भिवानी में बंदर

By

Published : Jan 22, 2020, 5:19 PM IST

भिवानी: पिछले कई वर्षों से शहरभर में बंदरों का आंतक बना हुआ था. कई दिनों से बंदरों के काटने और बंदरों की तरफ से हमला करने की खबरें लगातार मिल रही थी. हर गली सार्वजनिक स्थानों पर बंदरों का आतंक फैला हुआ था. नगर परिषद ने इनको पकड़ने के लिए खाका तैयार किया, लेकिन वन विभाग विभाग की एनओसी नहीं मिलने की वजह से टेंडर की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी.

नगर परिषद ईओ दीपक गुप्ता ने बताया कि वन विभाग की एनओसी मिलने पर नगर परिषद अब 2000 बंदर को पकड़ने के लिए टेंडर का नोटिस जारी किया. जल्द ही बंदर पकड़ने वाली टीम से बात करके नगर परिषद इस काम को मार्च तक पूरा करेगी.

बंदरों के आतंक से भिवानी को मिलेगा निजात, देखिए वीडियो

बता दें कि भिवानी में बंदरों का आतंक इतना है कि घरों में कैद होकर रह गए है. छतों पर दिनभर बंदर घुमते हैं, अगर गलती से भी मकान के ऊपर जाने का रास्ता खुला छुट गया तो फिर मकान के अंदर समझो बंदरों का ही कब्जा है. लोग जिला प्रशासन और नगर परिषद से बंदरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबादः अवैध बस चलाने वालों के खिलाफ उपायुक्त से मिले रोडवेज कर्मचारी, धमकाने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details