भिवानी: पिछले कई वर्षों से शहरभर में बंदरों का आंतक बना हुआ था. कई दिनों से बंदरों के काटने और बंदरों की तरफ से हमला करने की खबरें लगातार मिल रही थी. हर गली सार्वजनिक स्थानों पर बंदरों का आतंक फैला हुआ था. नगर परिषद ने इनको पकड़ने के लिए खाका तैयार किया, लेकिन वन विभाग विभाग की एनओसी नहीं मिलने की वजह से टेंडर की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी.
नगर परिषद ईओ दीपक गुप्ता ने बताया कि वन विभाग की एनओसी मिलने पर नगर परिषद अब 2000 बंदर को पकड़ने के लिए टेंडर का नोटिस जारी किया. जल्द ही बंदर पकड़ने वाली टीम से बात करके नगर परिषद इस काम को मार्च तक पूरा करेगी.