हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सरकारी स्कूलों के टीचर घर-घर जा कर रहे स्कूल का प्रचार, पंपलेट बांटकर दे रहे दाखिले की जानकारी - भिवानी की खबरें

भिवानी के सरकारी स्कूलों के अध्यापक अपने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़वाने के लिए घर-घर जा कर स्कूल का प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल सांगवान के नेतृत्व में अध्यापक हाथों में पर्चे लेकर घर-घर घूमते नजर आए.

Bhiwani government schools
Bhiwani government schools

By

Published : Mar 23, 2022, 3:51 PM IST

भिवानी:जिले के राजकीय स्कूल के अध्यापक भी अब निजी स्कूलों की तरह अपने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़वाने के उद्देश्य घर-घर जा रहे हैं. भिवानी में बुधवार को सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को बताया कि उनके स्कूलों में न केवल अच्छी पढ़ाई हो रही है, बल्कि बच्चों को खेलों में भी सरकारी स्कूलों में आगे लेकर जाया जा रहा है यानि बच्चों का मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक विकास भी हो रहा है.

गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल सांगवान के नेतृत्व में आज अध्यापक हाथों में पर्चे लेकर घर-घर घूमते नजर आए. इन पर्चों पर लिखा था कि राजकीय स्कूलों में दाखिला लें जो कि 8वीं तक तो बिल्कुल नि:शुल्क है और 9 से 12 भी मात्र ना के बराबर फीस है. इस दौरान स्कूल प्राचार्य अभिभावकों से बात भी कर रहे थे. उन्हें बता रहे थे कि राजकीय स्कूल में सारा स्टाफ भी सरकार के नियमों द्वारा टेस्ट लेकर भर्ती किया गया है.

सरकारी स्कूलों के अध्यापक घर-घर जाकर स्कूल का प्रचार कर रहे हैं

ये भी पढ़ें-12 साल से बच्चों को भगवद गीता पढ़ा रहे मुस्लिम शिक्षक

उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल की बिल्डिंग भी काफी अच्छी व खेलने का मैदान भी काफी अच्छा है. सरकारी स्कूलों में स्टाफ भी पूरा है. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चे पिछली बार बोर्ड के रिजल्ट में काफी अच्छे नम्बरों से पास होते रहे हैं. कई छात्र तो ऐसे हैं जो सरकारी स्कूलों से पढ़ कर अच्छे स्थानों पर आज सेवा दे रहे हैं. वहीं अभिभावक भी सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला करवाने के लिए अब बोल रहे हैं. कुछ अभिभावकों ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक घर-घर आ रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं. वे अब बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएंगे.

सरकारी स्कूलों के अध्यापक लोगों को बता रहे स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details