हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हमारी स्टार प्रचारक जनता है- स्वाति यादव - swati yadav

जेजेपी-आप की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने मंगलवार को लोहारू क्षेत्र को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही अजय चौटाला के श्रुति चौधरी पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

स्वाति यादव, जेजेपी-आप प्रत्याशी

By

Published : May 7, 2019, 11:53 PM IST

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति चौधरी ने लोहारू हलके के सिवानी मंडी में रोड शो और सभाएं कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं. जेजेपी ही जनता की असली पार्टी है.

'हमारी स्टार प्रचारक जनता है'
स्वाति यादव ने दावा किया है कि हमारे पास बेशक स्टार प्रचारक न हों, लेकिन हमारी स्टार तो यहां की जनता है. जिसने हमारी जीत सुनिश्चित कर दी है. उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. खास कर यूवा पीढ़ी तन मन से लगी हुई है.

स्वाति यादव, जेजेपी-आप प्रत्याशी

'बीजेपी सांसद ने नहीं किया कुछ'
उन्होंने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा की जिसने पांच साल में जनता की कोई सुध नहीं ली. वो आज जनता के बीच जाकर किस मुंह से वोट माग रहे हैं. हमे ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो आप की आवाज को बुलंद कर संसद में उठा सके.

'हमारी जीत निश्चित है'
स्वाति ने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर जनता के दरबार में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि उनकी जीत निश्चित है. स्वाति ने कहा कि वे अपना मुकाबला खुद से मानती है और यहां की जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है.

'अजय चौटाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया'
श्रुति चौधरी को लेकर पिछले दिनों जेजेपी के संरक्षक अजय चौटाला की तरफ से दिए गए कथित रूप से विवादित बयान पर भी स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और इतनी बड़ी बात नहीं है. इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details