हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वराज इंडिया पार्टी ने की बजट की आलोचना, कहा- राजस्व घटेगा और कर्ज बढ़ेगा - स्वारज इंडिया पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस भिवानी

मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट की स्वराज इंडिया पार्टी ने आलोचना की. पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि बजट में राजस्व प्राप्तियां कम और कर्ज में बढ़ोत्तरी हुई है.

swaraj india party
स्वराज इंडिया पार्टी ने की बजट की आलोचना

By

Published : Feb 28, 2020, 11:05 PM IST

भिवानी:हरियाणा सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को स्वराज इंडिया पार्टी ने घाटे का बजट बताया. भिवानी में स्वराज इंडिया पार्टी के प्रदेश महासचिव दीपक लांबा और पार्टी के किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष युद्धवीर अहलावत ने पत्रकार वार्ता कर बजट पर प्रतिक्रिया दी.

दीपक लांबा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर वर्तमान बजट से 21 हजार 846 करोड़ का आंतरिक कर्ज बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 38 प्रतिशत राजस्व प्राप्तियां 37.61 प्रतिशत रह गई हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं सीएम मनोहर लाल की ओर से टेब के जरिए बजट पेश करने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

स्वराज इंडिया पार्टी ने की बजट की आलोचना.

ये भी पढ़िए:हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, बताया दिशाहीन और निराशाजनक

उन्होंने टेबलेट बजट की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार लाभार्थियों के लिए डीबीटी कर रही है. जिसके अनुसार पिछले वर्ष एक करोड़ 99 लाख लाभार्थियों को उनका लाभ डीबीटी के माध्यम से पहुंचाया गया, जबकि इस वर्ष ये लाभ डीबीटी के माध्यम से मात्र 1.73 करोड़ लोगों तक पहुंचाया गया. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में लाभार्थी डीबीटी के माध्यम से कम हुए हैं.

स्वराज इंडिया पार्टी ने बजट को बताया खोखला

रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में सवा लाख नौकरियां दो साल में देने की बात कही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय संस्था सीएमआई संस्था की ओर से हरियाणा में 20 लाख बेरोजगार बताए गए हैं. ऐसे में बेरोजगारी पर नियंत्रण होना मुश्किल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details