भिवानी: लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार से मिला. एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से बच्चों को किताबें और स्टेशनरी का सामान पहुंचाने की मांग की.
एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने बताया कि तीन हफ्ते से लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन बच्चों की पढाई का नुकसान ना हो इसके लिए लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं चला रखी हैं. सभी अध्यापक विषय तैयार कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
ये भी जानें-फरीदाबाद: शॉर्ट सर्किट से बेकरी शॉप में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख
इससे न सिर्फ कीमती समय की बचत हो रही है, बल्कि बच्चे भी रचनात्मक तौर पर व्यस्त है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अभिभावकों की ये फीडबैक आ रही थी, कि शुरू में तो ठीक था लेकिन बच्चों के पास कॉपी, किताब और अन्य स्टेशनरी सामान नहीं होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी दुकाने बंद है और बच्चों को स्टेशनरी के जरूरी सामान नहीं मिल पा रहे हैं. अभी तक किताबों की दुकानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है. और अगले कुछ महीनों तक बंद रहने के ही आसार हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त से उन्होंने मांग की है कि किताबें, कॉपी और अन्य स्टेशनरी सामान बच्चों तक पहुंचाया जाए, ताकि बच्चों के इस ऑनलाइन क्लास में बाधा ना आए.