हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने शांतिपूर्वक दिया धरना

कृषि अध्यादेशों को लेकर प्रदेश भर में रविवार को अलग-अलग जगह धरना प्रदर्शन और हाईवे जाम किए गए. वहीं भिवानी में भी किसानों ने धरना दिया.

Strike of Bharatiya Kisan Union across the state regarding agricultural ordinances
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन का धरना

By

Published : Sep 20, 2020, 5:43 PM IST

भिवानी: कृषि अध्यादेशों को लेकर पूरे राज्य में भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भिवानी जिले में भी किसानों के धरने शांतिपूर्वक संपन्न हो गए, किसानों ने 3 घंटे तक सड़क के किनारे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि, कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों के खिलाफ पूरे प्रदेश में किसान संगठनों ने तीन घंटे तक धरना देकर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी थी. प्रदेश के अधिकतर जिलों में किसान संगठनों ने हाईवे जाम भी किए, वहीं भिवानी में धरना शांतिपूर्ण रहा.

भिवानी में मुंढ़ाल चौक, लोहारू, तोशाम, बहल और कैरू में किसानों ने शांतिपूर्वक धरने देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया. किसान नेता जोगेन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपना रोष प्रकट करने के लिए ये धरना दिया था, जो कामयाब रहा.

किसान नेता जोगेन्द्र ने बताया कि हमारी मांग ये अध्यादेश रद्द करने, एमएसपी जारी रखने तथा इससे कम खरीद पर सजा का प्रावधान करने और किसानों पर बने मुकदमें वापस लेने की है, जो जारी रहेगी. धरनास्थल पर मौजूद डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों से रोड जाम कर किसी तरह की अव्यवस्था और परेशानी ना खड़ी करने की अपील की थी, जो किसानों ने मानी और शांतिपूर्वक धरना देकर व पुतला फूंक कर रोष जताया.

ये भी पढ़ें कृषि बिल विरोध: अंबाला में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

ABOUT THE AUTHOR

...view details