भिवानी: युवाओं को नशामुक्त करने के लिए भिवानी के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) उम्मीद की नई किरण युवाओं को दिखा रहे हैं. बिजेंद्र सिंह अपने शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से नशे की गर्त में फंसे युवाओं की सोच बदलने का प्रयास कर रहे हैं. उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशाा छुड़वाकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह प्रदान किया जाना है. इसी सोच के साथ स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक 27वां शक्ति प्रदर्शन कर युवाओं को संदेश दिया कि यदि वे भी ताकतवर बनना चाहते हैं तो नशे को अलविदा कहे.
इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने दांतों में रस्सी डालकर एक बच्चे को झूला झुलाकर 27वां शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र भिवानी खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरूरत है. वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी भी इस अभियान में आवश्यक है. खासकर युवाओं को इस अभियान से जुड़कर नशे जैसी सामाजिक बुराई को त्यागने की आवश्यकता है.