हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 'स्टील मैन' ने दांतों में रस्सी डालकर बच्चे को झूला झुलाया - स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह

हरियाणा के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) ने अपने दांतों में रस्सी डालकर एक बच्चे को झूला झुलाकर 27वां शक्ति प्रदर्शन किया.

Steel Man wrestler Bijendra Singh
Steel Man wrestler Bijendra Singh

By

Published : Mar 12, 2022, 3:55 PM IST

भिवानी: युवाओं को नशामुक्त करने के लिए भिवानी के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) उम्मीद की नई किरण युवाओं को दिखा रहे हैं. बिजेंद्र सिंह अपने शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से नशे की गर्त में फंसे युवाओं की सोच बदलने का प्रयास कर रहे हैं. उनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशाा छुड़वाकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह प्रदान किया जाना है. इसी सोच के साथ स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक 27वां शक्ति प्रदर्शन कर युवाओं को संदेश दिया कि यदि वे भी ताकतवर बनना चाहते हैं तो नशे को अलविदा कहे.

इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने दांतों में रस्सी डालकर एक बच्चे को झूला झुलाकर 27वां शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र भिवानी खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरूरत है. वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी भी इस अभियान में आवश्यक है. खासकर युवाओं को इस अभियान से जुड़कर नशे जैसी सामाजिक बुराई को त्यागने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के 'स्टील मैन' ने 6 चलती बाइक को अकेले रोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनेक्शन होता है, इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरूरी है. नशे के आदी होकर कई बार युवा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं, जिसके बाद उनका तथा उनके परिजनों का भविष्य अंधकार में चला जाता है. इसीलिए अपने स्वर्णिम भविष्य को बनाने के लिए युवाओं को नशे को छोडक़र खेलों की तरफ बढ़ना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन का अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वर्ष 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को नशा ना करने की शपथ भी दिलाई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details