भिवानी: जिले के सेक्टर 13 के सामने खाली मैदान में 25 से 27 फरवरी तक राज्यस्तरीय पशु मेले का आयोजन (state level animal fair in Bhiwani) होगा. जिसे लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल लगातार तैयारियों का जयाज ले रहे है. भिवानी में होने वाले पशु प्रदर्शनी में की उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे. साथ ही कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करने वाले है, जिसे लेकर लगातार जेपी दलाल तैयारियों का जायजा ले रहे है और अपनी देखरेख में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का प्रबंधन करवा रहे है.
गौरतलब है कि इस मेले में प्रदेशभर के बेहतरीन नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे. इस पशु मेले में 12 नस्लों के पशुओं में 53 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. इस आयोजन में करोड़ो रुपये की कीमत के झोटे, बैलों की जोड़ी और उत्तम नस्ल के पशु लोगो को देखने को मिलेंगे . पशु-प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एसके बागोरिया ने बताया कि कृषि एवं पशुपानल मंत्री जेपी दलाल द्वारा भिवानी में एक राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी आयोजित करवाई जा रही है. इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में ब्रीड चैपिंयन और कई पुरस्कार जीत चुके उत्तम नस्ल के पशु लोगों को देखने को मिलेंगे. इससे पशुपालकों को सीधा फायदा होगा.
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बादल नाम का झोटा देखने को मिलेगा, जिसने वर्ष 2020 में करनाल में आयोजित 37 वीं राज्य पशु प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार जीता था और 31 हजार रुपए का ईनाम हासिल की थी. इसके साथ ही हरियाणा का बेस्ट ब्रीड चैपिंयन होने का खिताब भी जीत चुका है. यह झोटा रोहतक के राम गोपाल कालोनी निवासी देवेेंद्र सिंह के पास है. इस झोटे की कीमत करोंड़ों रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पशु-प्रदर्शनी में सोनू-मोनू नाम से बैलों की जोड़ी भी देखने को मिलेगी, जिसने करनाल में आयोजित 37 वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान हासिल किया था. सोनू-मोनू की जोड़ी सिवाड़ा निवासी मोनू नामक किसान के पास है.