भिवानी: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भिवानी साई सेंटर से बॉक्सिंग को खत्म करने का फैसला वापस ले लिया है. साई ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी. जिसके बाद खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि स्पोट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को भिवानी साई सेंटर से बॉक्सिंग को हटाने का फैसला किया था. ये खबर मिलते ही भिवानी के खिलाड़ियों ने अभिभावकों के साथ प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं दिग्गज खिलाड़ियों विजेंदर सिंह और नीतू घणघस ने भी साई के इस फैसले पर विरोध जताया था. बवाल को बढ़ता देख अब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि भिवानी साई सेंटर में बॉक्सिंग जारी रहेगी. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर के साफ किया है कि भिवानी साई सेंटर पर बॉक्सिंग जारी रहेगी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का धन्यावाद किया.