भिवानी: 27 मार्च को भिवानी विजिलेंस की टीम ने बवानीखेड़ी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. मुन्नी देवी वही सब इंस्पेक्टर है जिसे 26 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था. मुन्नी देवी के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. फिलहाल मुन्नी देवी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. ताजा अपडेट ये है कि मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया गया है.
डिपार्टमेंटल कार्रवाई करते हुए एसपी ने मुन्नी देवी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. खबर है कि बलियाली गांव भिवानी के निवासी ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने उससे रिश्वत मांगी है. इस सूचना पर विजिलेंस विभाग ने टीम का गठन किया और रिश्वत की राशि के साथ पीड़ित को मुन्नी देवी से पास भेजा. विजिलेंस की टीम ने मुन्नी देवी को भिवानी कोर्ट परिसर में एक चाय के खोखे के पास पांच हजार रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.