भिवानी: भिवानी को यहां के खिलाड़ियों के दम पर ही खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के मुक्केबाजों व पहलवानों ने जिले को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाई है. इसी कड़ी में भिवानी हॉकी टीम ने हाल ही में हुई सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. पदक विजेता टीम का शुक्रवार को भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भिवानी की टीम ने सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश में भिवानी का नाम रोशन किया है. सिल्वर पदक विजेता हॉकी टीम के कोच भारत शर्मा नेवी और टीम मैनेजर राजकुमार थे. पदक विजेता टीम को बधाई देते हुए पूर्व हॉकी कोच सुंदर खरब, हॉकी कोच वीरेंद्र व हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महासचिव विनोद पिंकू ने कहा कि आज भिवानी के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा के दम पर जिले को नई पहचान दिला रहे हैं.
पढ़ें:भिवानी में पहलवान बिजेंद्र सिंह का शक्ति प्रदर्शन: बच्चों को दांतों से झूला झुलाया, युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़
इस मौके पर हॉकी कोच नीरज, कर्मबीर तंवर, हॉकी कोच मदनलाल व हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा ने कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है लेकिन फिर भी युवाओं का ध्यान हॉकी के खेल की तरफ कम है. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा नेता सुभाष बराला ने विजेता टीमों को इनाम वितरित कर सम्मानित किया था.
पढ़ें:राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भिवानी के नवीन ने मारा गोल्डन पंच, गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
भिवानी में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के दौरान उन्होंने कहा कि हॉकी जैसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में टीम स्पिरिट की भावना विकसित होती है. युवाओं के सुखद भविष्य के लिए यह बेहद जरूरी है. प्रदेश में समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए, जिससे युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.