हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बच्चों के ऑल राउंड विकास के लिए सक्षम योजना की शुरुआत, लिया गया स्पेशल पेपर - haryana

बच्चों की चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए सक्षम योजना चलाई गई.

saksham-scheme

By

Published : Sep 7, 2019, 2:07 PM IST

भिवानी:बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल प्रशासन ने एक नई पहल की शुरूआत की है. स्कूली बच्चों को अपने विषय को लेकर पूरा ज्ञान हो, इसके लिए प्रदेश भर में सक्षम योजना चलाई गई.

लिया गया सक्षम पेपर

इस योजना के तहत कक्षा तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का मेगा सक्षम के लिए पेपर लिया गया. इस पेपर में नकल न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूली अधिकारियों की डयूटी लगाई थी. स्कूल प्रिंसिपल रामचंद्र ने बताया कि सक्षम योजना के तहत ये परीक्षा आयोजित की गई थी.

शिक्षा को सक्षम बनाने हेतु चलाया गया सक्षम योजना, क्लिक कर देखें वीडियो

बच्चों की कमी को उजागर करेगा यह योजना

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से बच्चे में ज्ञान के बारे में पूरी जानकारी मिलती है कि उसने अपनी कक्षा में क्या सीखा और अब उसे किस तरह की जानकारी की जरूरत है. जिसके बाद इन बच्चों के लिए जरूरत के आधार पर इन बच्चों के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की जाती है. स्कूल की तरफ से की गई यह पहल एक सहरानीय कदम है, जिससे बच्चों के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details