भिवानी: प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर ये टीचर लगातार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. भिवानी में पीटीआई टीचरों ने देवीलाल उपसदन का घेराव किया.
बता दें कि देवीलाल उपसदन में विधायक नैना चौटाला एक बैठक लेने पहुंची थी. वहां पर पीटीआई टीचरों ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इन प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला कोर्ट में उनकी पैरवी नहीं कर रहे हैं.
बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने दुष्यंत चौटाला पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो इसके बाद जिले जेजेपी प्रधान विजय गोठड़ा वहां पहुंचे और उनका मांग ज्ञापन लिया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की पीटीआई अध्यापकों से कोई नाराजगी नहीं है. दुष्यंत चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. ऐसे में पीटीआई अध्यापकों को जिस किसी भी बेहतर वकील की जरूरत होगी उनकी पार्टी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए ड्रोन से कीटनाशक का किया जा रहा छिड़काव
गौरतलब है कि पीटीआई टीचरों ने मांग पूरी न होने पर सभी 90 विधायकों का घेराव करने की चेतावनी दे रखी है. इन टीचरों का कहना है कि सरकार कानून बदलकर इनकी नौकरी की बहाली करे.