भिवानी पुलिस ने ज्वैलर्स को लूटने वाले गिरोह के सदस्य सरफराज को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में ज्वैलर्स को निशाना बनाकर उन्हें लूटते थे. 10 अगस्त को इस गैंग ने भिवानी के घंटाघर स्थित ज्वैलर्स की दुकान से 15 लाख रुपये के गहने चुराए थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक तकनीकों को अपनाते हुए इस गिरोह के सदस्य सरफराज को गिरफ्तार किया है.
भिवानी में लूट गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, हरियाणा समेत चार राज्यों में ज्वैलर्स को बनाते थे निशाना - भिवानी में लूट गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
भिवानी पुलिस ने लूट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में ज्वैलर्स को निशाना बनाकर उन्हें लूटते थे.
Published : Aug 23, 2023, 7:02 PM IST
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपी उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. पुलिस ने सरफराज से लोहे की रॉड भी बरामद की है. भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के लिए शहर के बाहर से ही कार चोरी की थी. तीन में से दो आरोपियों ने बाइक के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देकर तीनों चोरी की गई कार से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने वारदात के स्थान से लेकर जहां पर गाड़ी खड़ी की थी, उन सभी स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसके आधार पर इन चोरों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिली. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर कार को रुड़की, उत्तराखंड की तरफ ले गए. पकड़े गए सरफराज को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. जिसके आधार पर विभिन्न राज्यों में चोरियों को ट्रेस करने सहित अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.