भिवानी: जिले में शनिवार को रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ तालमेल कमेटी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कमेटी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर भिवानी डिपो में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन की शुरूआत से पहले भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता ओमप्रकाश ग्रेवाल और नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की आड़ में सरकारी विभागों का निजीकरण की साजिश रच रही है. संकट की इस घड़ी में सरकार में बैठे लोग कर्मचारी और आमजन की तकलीफो को दूर करने की बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की जुगत में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्टेज कैरिज स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को लंबी दूरी के रूट परमिट देकर रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारी किसी भी सूरत में विभाग का नीजिकरण नहीं होने देंगे.