हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - हरियाणा में रोडवेज चक्का जाम

Roadways Employees Protest In Bhiwani: अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामले में भिवानी रोडवेज डिपो में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया.

Roadways Employees Protest In Bhiwani
Roadways Employees Protest In Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 6:18 PM IST

भिवानी: दिवाली के दिन अंबाला डिपो में तैनात रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिवानी बस स्टैंड पर सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. सांझा मोर्चा के नेताओं ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंगलवार रात 12 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो बुधवार सुबह चार बजे से पूरे हरियाणा में चक्का जाम कर दिया जाएगा.

रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि हरियाणा में अगर रोडवेज का चक्का जाम होता है, तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. सांझा मोर्चा के नेता अनिल सांगवान ने बताया कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. जिसकी ड्यूटी दिवाली के दिन पार्किंग में लगी हुई थी. देर रात करीब दो बजे गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आए और राजवीर के साथ बहस करने लगे. इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए.

गंभीर रूप से घायल राजवीर को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया है. सांझा मोर्चा के नेताओं ने सरकार से मृतक राजवीर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है.

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र दिनोद ने प्रशासन को मंगलवार रात 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हरियाणा भर में बुधवार सुबह 4 बजे से चक्का जाम कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की गई है. इससे पूरे हरियाणा के रोडवेज कर्मचारियों में रोष है. दूसरी ओर अंबाला बस स्टैंड पर मृतक रोडवेज कर्मचारी के परिजनों का धरना जारी है. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हरियाणा रोडवेज की बस में सफर, जानिए क्यों CM ने महिला यात्री के पति से की बात?

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग के बाद अब NCMC कार्ड लागू करने का फैसला, किराए में रियायत लेने वालों को होगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details