हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बवानीखेड़ा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर - bhiwani road accident

बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर हादसा हुआ. कार बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी. कार में एक युवक सवार था, जो बैंक में नौकरी करता है. बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी.

road accident on bawani khera road bhiwani
अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर

By

Published : Nov 29, 2019, 5:35 PM IST

भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर बवानीखेड़ा की तरफ आ रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक कार बजीणा से बवानीखेड़ा की तरफ आ रही थी. कार में एक युवक सवार था, जो बैंक में नौकरी करता है. बवानीखेड़ा-तोशाम मार्ग पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ग्रामीणों मे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर किया गया है.

तोशाम-बवानीखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसा

ये भी पढ़िए:दूर के रिश्तेदार की शिकार बनी युवती, नशा देकर पहले किया दुष्कर्म फिर शादी

युवक को गंभीर हालत में हिसार किया गया रेफर

वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक के भाई सतबीर ने बताया कि उसका भाई ओल्टो कार में सवार होकर बजीना से बवानीखेड़ा आ रहा था. सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे हैं. वहीं पहले उसके भाई को तोशाम के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे हिसार रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़िए:नशे में धुत्त हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने ली व्यक्ति की जान, हादसे के बाद मौक से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details