भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिला में कस्बा लोहारू के झांझड़ा श्योराण गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र की दुर्घटना में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई ना होने से ग्रामीण नाराज हुए. गुस्साए परिजनों ने दादरी मोड़ पर शव को रखकर करीब एक घंटे तक रोड जाम करके रखा. सड़क जाम होने से लोहारू से लेकर चरखी दादरी और लोहारू से भिवानी रोड बंद हो गया. इस दौरान जाम लगने से वहां से गुजरने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देकर रोड जाम खुलवा दिया. जिसके बाद शव को वहां से ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2 दिन में उस गाड़ी को नहीं पकड़ा गया जिसके चलते ये सड़क हादसा हुआ है, तो फिर से रोड़ जाम करेंगे.
आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर में झाझड़ा श्योराण गांव में गाड़ी ने सरपंच को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने के बाद उनकी हालत बहुत नाजुक हो गई थी, और पूर्व सरपंच की इलाज के वक्त ही दर्दनाक मौत हो गई.. वहीं, शनिवार को हिसार में शव का पोस्टमार्टम किया गया था. शव को सीधा लोहारू लाकर दादरी मोड पर ग्रामीणों ने सड़क पर रखकर जाम लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को हमने गाड़ी की पहचान भी बता दी थी. उसके बावजूद भी गाड़ी को अब तक पकड़ा नहीं गया. इसलिये उन्होंने रोड जाम कर दिया. झाझड़ा श्योरण के ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.