हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 29 नवंबर को आयोजित होगी मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली

हिसार में आगामी 29 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए धन्यवाद रैली की जाएगी. जिसका न्योता देने के लिए हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भिवानी पहुंचे.

Ranbir Gangwa invited Bhiwani BJP workers for Hisar rally
हिसार में आगामी 29 नवंबर को आयोजित होगी मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली

By

Published : Nov 17, 2020, 1:11 PM IST

भिवानी: हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भिवानी के रेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 29 नंबर को हिसार में होने वाली मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली में पहुंचने का न्योता दिया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं और बीसी जाति के लोगों की मांग को पूरा किया है. इसी संदर्भ में एक धन्यवाद रैली हिसार में आयोजित की जा रही है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे. इसके लिए अभी ड्रा फिर से निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं और बीसी जाति के लोग राजनीतिक रूप से मजबूत होंगे. वहीं बरोदा में बीजेपी को मिली हार पर बोलते हुए गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के बीच में जाकर भ्रामक प्रचार किया. कांग्रेस ने कृषि बिल को किसान के खिलाफ बताया.

हिसार में आगामी 29 नवंबर को आयोजित होगी मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली`

गंगवा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वहां के लोगों को बरगलाने का काम किया है. जो घोषणाएं मुख्यमंत्री ने बरोदा की जनता के लिए की थी, सभी पूरी की जाएंगी. बीजेपी क्षेत्रवाद को बढ़ावा नहीं देती है. बल्कि सबका साथ-सबका विकास की राह पर चलती है. वहीं विपक्ष द्वारा बार-बार इस्तीफा मांगे जाने की बात पर बोलते हुए गंगवा ने कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार आरोप तो लगता है, लेकिन उनके पास चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं है. गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कृषि बिल पर चर्चा करने को कहा तो कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदे भाग निकले, कोई भी चर्चा के लिए नहीं रूका. जबकि सरकार हमेशा चर्चा को टालती है, लेकिन यहां उल्टा ही हुआ था.

ये भी पढ़ें:कुमारी सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र,ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details