हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 'राहगीरी' का आयोजन, प्रशासन और जनता के बीच दिखा तालमेल - cmo haryana

प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य, शारीरिक क्षमता और मनोरंजन के उद्देश्य से चलाए जा रहे राहगीरी कार्यक्रम के तहत रविवार को भिवानी में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा कला, संगीत, योग क्षेत्र के दिग्गजों ने हिस्सा लिया.

भिवानी में 'राहगीरी' का आयोजन.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:08 AM IST

भिवानी: राहगीरी में कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या मेंमें शिरकत की. इस मौके पर प्रशासन द्वारा संगीत, योगा, सांस्कृतिक गतिविधियां, रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करवाई गई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम का संचालन कर रहे भिवानी के डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना है तथा प्रशासन की तरफ से ऐसा मंच तैयार करना है, जहां विभिन्न वर्गो के लोग एक मंच पर एकत्रित होकर हंसी-ठिठौली कर सकें.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को ठीक रखने में गाने, दौडने, योगा करने और विचारों को शुद्ध करने की बहुत आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details