हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव की कोशिश में जुटा राधास्वामी सत्संग दिनोद आश्रम - कोरोना केस भिवानी

भिवानी में राधास्वामी सत्संग दिनोद के परमसंत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जिले के दिनोद गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.

Radhaswami Satsang Dinod Ashram senetize sprayed in bhiwani
Radhaswami Satsang Dinod Ashram senetize sprayed in bhiwani

By

Published : Apr 1, 2020, 11:20 PM IST

भिवानी: राधास्वामी सत्संग दिनोद के परमसंत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार भिवानी जिले के दिनोद गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.

बता दें कि आठ ट्रैक्टरों द्वारा गांव की हर गली और घरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. सैनिटाइजर की शुरुआत स्वयं कंवर साहेब ने की. उनके दिशा-निर्देश पर 50 सेवादारों ने मुंह पर मास्क लगा कर पूरे गांव को सैनिटाइज किया.

ये भी जानें- निज़ामुद्दीन से भिवानी पहुंचे 8 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने किया क्वॉरंटाइन

इस मौके पर परमसंत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने कहा कि इस महामारी के विकराल रूप को देखते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है. नागरिकों से यही अपेक्षा है कि वो प्रशासन के दिशा अनुसार अपने घर में रहे. उन्होंने कहा कि अगर सभी ने इसका पालन नहीं किया तो ये सुरक्षा चक्र टूटने का खतरा बना रहेगा.

उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी मुहीम को बरकरार रखने के लिए 2-3 दिन बाद गांव को फिर सैनिटाइज किए जाने की भी बात कही है. उन्होंने गांव के निवासियों से आग्रह किया कि बिना किसी जरुरत के अपने घर से बाहर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details