हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN में भिवानी की जनता कर रही है प्रशासन का सहयोग - भिवानी लॉकडाउन अपडेट

भिवानी में लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गांव के लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. लोग अपने अपने गांव में पहरा दे रहे हैं. हर आने-जाने वाले शख्स से उसका नाम और पता पूछकर ही जाने दिया जा रहा है.

public is supporting administration in Bhiwani during LOCKDOWN
public is supporting administration in Bhiwani during LOCKDOWN

By

Published : Apr 7, 2020, 6:55 PM IST

भिवानी: शहर में लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गांव के लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. जहां लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस सतर्क है, तो वहीं गांव में लोग अपने अपने गांव के बाहर पहरा दे रहे हैं, ताकि कोरोना की चेन टूट सके.

भिवानी में लॉकडाउन का बड़े स्तर पर असर देखने को मिला है. पुलिस लोगों को जागरुक भी कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता पुलिस प्रशासन और सरकार सहयोग कर रही है. गांव में पहरा देने वालों ने बताया कि वे लोगों को लॉकडाउन को लेकर समझा रहे हैं. लोग अब लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं.

ये भी जानें- सोनीपतः मुरथल शेल्टर होम में 100 प्रवासियों को मिली पनाह

पहरा देने वाले लोगों ने बताया कि हम अपने अपने गांव में पहरा दे रहे हैं. हर आने-जाने वाले शख्स से उसका नाम और पता पूछकर ही जाने दिया जा रहा है. बाहर से कोई वाहन आता है तो उसको सैनिटाइज करके जाने दिया जाता है.

वहीं पुलिस अधिकारी विद्याधर भी लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक 51 सैम्पल स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गये हैं, जिसमें से 49 लोगों की रिपोर्ट नगेटिव पायी गई है. 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. दोनों भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती है.

वहीं क्वारंटाइन सैंटर बाबा योगीनाथ अस्पताल लोहानी में कुल 48 लोगों में से 24 होम क्वारंटाइन किए गए हैं. बाकि बचे 24 में से 7 को होम क्वारंटाइन किया गया है और 17 को बाबा योगीनाथ अस्पताल लोहानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details