भिवानी: जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम आ रहा है पीने के पानी की समस्या भिवानी शहर में बढ़ती जा रही है, क्योंकि बीते 8 फरवरी के बाद से भिवानी की नहरों में पानी बंद है. जिला जनस्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को नहर में पानी आने की उम्मीद जताई है.
अगर यही हालात रहे तो आने वाले 10 दिनों बाद भिवानी शहर में पानी की आपूर्ति एक समस्या बन जाएगी. शहर वासियों को एक दिन छोड़कर एक दिन पानी मिल सकेगा. भिवानी के मेन रोड पर स्थित पुराने जलघर के टैंकों में अब नाममात्र का पानी बचा हुआ है.
भिवानी की नहरों में नहीं पहुंचा पानी पुराने जलघर से सर्कुलर रोड के अंदरूनी इलाकों के करीब सात हजार के लगभग आबादी है. ऐसे में निनान वाटर वर्क्स से पुराने शहर को जलापूर्ति करके अतिरिक्त पानी देकर करके काम चलाया जा रहा है. पीने के पानी की समस्या के चलते जन स्वास्थ्य विभाग ने शहर में 10 से 15 मिनट पानी की राशनिंग शुरू करके कटौती की है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर- अवैध माइनिंग को लेकर ग्रामीण परेशान, सिंचाई विभाग को दी शिकायत
भिवानी निवासी सोमबीर ने इस बारे में बताया कि अब उन्हें पहले से 15 मिनट कम पानी की आपूर्ति मिल रही है. ऐसे में यदि जल्द ही नहर में पानी नहीं आया तो जन स्वास्थ्य विभाग के टैंकों में भी पानी नहीं पहुचेगा. जिससे आने वाले समय में 1 दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई हो सकती है. जिससे उन्हें व भिवानी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि पानी की राशि की व्यवस्था को दुरुस्त करें जल आपूर्ति को बेहतर बनाने का प्रयास करें.