भिवानी:स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के बैनर तले चल रहे शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना वीरवार को 235वें दिन में प्रवेश कर गया है. धरने पर उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार बर्खास्त पीटीआई को स्कूल आवंटित कर बहाल करे. जिससे कि वे भी अपनी रोजी-रोटी चला सकें.
इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया. दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने पोर्टल पर शारीरिक शिक्षकों के विवरण देने का समय 6 फरवरी किया है. अब केवल दो दिन ही शेष रह गये हैं. अब इसको आगे ना बढ़ाकर जल्द ही बहाल करें.
धरने को मिल रहा जनता का साथ
पीटीआई शिक्षकों ने कहा कि उनके धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है. सरकार द्वारा दिया गया समय भी अब समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसमें महिला शारीरिक शिक्षक भी शामिल थी.