भिवानी: लगभग एक महीने पहले शिक्षा विभाग को कोर्ट के तरफ से एक आदेश जारी हुआ था. जिसमें ये कहा गया था कि जो स्कूल बिना मान्यता के लिए चलाए जा रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द बंद करवाया जाए. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को और आमजन को चेतावनी भी दी गई थी. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि केवल कुछ स्कूलों को लेकर संशय है. जिन्होंने मान्यता के लिए अप्लाई नहीं किया है.
प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल होंगे बंद
हरियाणा में 1 हजार के लगभग प्राइवेट स्कूल बंद होने की कगार पर हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक महीने पहले ही आमजन को चेतावनी दे दी है. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मानने को तैयार नहीं है.
प्राइवेट सकूल एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता
एसोसिएशन के पदाधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि कुछ संगठन प्रदेश में हजारों प्राइवेट स्कूलों के बंद होने की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संगठन अपनी दुकान बंद करें और अपनी गलत हरकतों से बाज आए. उन्होंने शिक्षा विभाग की चेतावनी को लेकर कहा कि यह चेतावनी कानूनी है क्योंकि किसी व्यक्ति से उनकी व्यक्तिगत कोई रंजिश नहीं है. राम अवतार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में केवल मान्यता के लिए अप्लाई ना करने वाले कुछ स्कूल संशय में हैं.