भिवानीः 23 मई को होने वाली लोकसभा वोट काउंटिंग की प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. प्रदेश में 39 जगहों पर 90 केंद्र बनाए गए हैं और हर केंद्र पर पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात हैं.
मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
गुरूवार सुबह 8 बजे से ही पूरे देश में काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
गुरुवार सुबह 8 बजे से सभी लोकसभा सीटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के बाद अब परिणाम पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता की नजरें टिकी हुई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की वोट काउंटिंग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.