हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों में जुटे छात्र- छात्राएं - भिवानी जिला स्तरीय गीता जयंती

प्रदेशभर में जिला स्तर पर गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर छात्र और सामाजिक संगठन, स्कूल सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

geeta jayanti festival in bhiwani
geeta jayanti festival in bhiwani

By

Published : Dec 5, 2019, 11:28 PM IST

भिवानी: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में इस समय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का चल रहा है. साथ ही प्रदेशभर में जिला स्तर पर भी गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भिवानी में भी गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यहां आयोजित कार्यक्रम में श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां
गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां में जुटे छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. वहीं बवानी खेड़ा के विधायक विशंभर वाल्मीकि भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम से उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में भिवानी जिले के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं.

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों में जुटे छात्र- छात्राएं, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी बॉक्सर से होगा हरियाणा के सुरेश का मुकाबला, आर्मी में रहकर कर रहे हैं प्रोफेशनल बॉक्सिंग

कार्यक्रम में श्लोक प्रतियोगिता
वहीं अंतिम दिन इस कार्यक्रम को और बढ़ावा देते हुए छात्र छात्राएं कार्यक्रम में प्रस्तुत देंगे. छात्राओं का कहना है कि कार्यक्रम काफी अच्छा है. उनको काफी कुछ सीखने के लिए मिल रहा है. छात्र नाटक मंचन, नृत्य, महाभारत से जुड़े नाटक आदि की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ छात्र श्लोक की प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में छात्र में गीता श्लोक प्रतियोगिता कराई जाएगी. जीतने वाले छात्रों को उपहार भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- प्याज के बाद अब लहुसन पहुंचा 200 के पार, सीजनल सब्जियां भी हुई महंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details