भिवानी: जिले के भीम स्टेडीयम में ऑल इण्डिया पावर लिफ्टिंग फैडरेशन के बैनर तले 33वीं राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ भी मजूद रहे. इस प्रतियोगिता में करीब 400 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया.
'मिनी क्यूबा' में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप, 400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - भिवानी
भिवानी में पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब 400 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
पहले दिन महिला और पुरुष खिलाडियों ने वजन उठाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे खिलाड़ी दो दिन तक अपना दमखम दिखाएंगे. विजेता खिलाडियों को 24 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में शामिल किया जाएगा.
इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है. भिवानी खेल के क्षेत्र में 'मिनी क्यूबा' है. सरकार दंगल करवाकर खेलों को बढ़ावा दे रही है. प्रदेश के खिलाडियों ने समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.