हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई - etvbharat

दूषित पानी पीने को मजबूर लोग, जलघर पर कई बार कर चुके हैं शिकायत, पिछले कई सालों से आ रहा गंदा पानी,

गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

By

Published : Jun 25, 2019, 12:06 AM IST

भिवानी:जिला के गांव धनाना थर्ड के ग्रामीण पिछले कई सालों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार जन-स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप से शिकायत दी है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है.

गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

ग्रामीणों का कहना है कि धनाना थर्ड में करीबन 4 साल पहले सरकार ने जलघर का निर्माण कराया था. तब से लेकर अबतक इस गांव में पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं हुई है. गंदे पानी से ग्रामीणों में बीमारी फैलने का खतरा हो गया है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण पीछे से पानी की लाईन को तोड़ लेते हैं. इस वजह से गर्मी के मौसम में ग्राम वासियों को पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है. बार-बार पुलिस को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जल्दी टैंक खाली हो जाने पर पानी के टैंको की सफाई कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details