हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पकड़ी भिवानी में अवैध शराब, ड्राइवर और उसका साथी गिरफ्तार

हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक कैंटर जब्त किया है. तलाशी के दौरान इसमें से अवैध देसी शराब की 29 पेटियां मिली हैं. कैंटर ड्राइवर मनीष ओर उसके साथी गुरमीत को मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

illegal liquor in Bhiwani
पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पकड़ी भिवानी में अवैध शराब

By

Published : Nov 13, 2022, 10:14 AM IST

भिवानी : पुलिस प्रशासन द्वारा आबकारी नियम के तहत अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देशानुसार एक अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत देर रात सूचना के आधार पर भिवानी अनाज मंडी चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब से भरा एक कैंटर जब्त किया गया है. गाड़ी में 29 पेटियां अवैध देसी शराब की मिली है.

मामले की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि अनाज मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. सूचना के आधार पर तोशाम बाईपास के समीप दौरान ए चेकिंग बिना लाइसेंस की देसी शराब से भरा एक कैंटर मिला. केंटर चालक से शराब के बारे पूछा तो उसके द्वारा कोई बिल नही दिया गया इसके बाद कैंटर ड्राइवर मनीष व उसके साथी गुरमीत को काबू किया गया. उन्होंने बताया कि मनीष के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि अभी मामले की पूछताछ जारी है. इस मामले में जो भी जांच के दौरान पाया जाएगा, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details