भिवानी:रोहतक रेंज में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर रेंज स्तर की अस्थाई वरिष्ठता सूची जारी की गई है. पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार रोहतक रेंज में तैनात मुख्य सिपाही से उपनिरीक्षक पद के कर्मचारियों की अनुमानित वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई. रेंज स्तर पर जारी की गई प्रयोगात्मक वरिष्ठता सूची को कोई भी कर्मचारी ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरह से देख सकता है.
जारी की गई वरिष्ठता सूची में यदि किसी कर्मचारी को अपनी सीनियरिटी के बारे में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति 20 दिन के अंदर उचित माध्यम से रेंज कार्यालय रोहतक में प्रस्तुत कर सकता है. वरिष्ठता सूची में मुख्य सिपाही से उपनिरीक्षक पद के कर्मचारियों की वरिष्ठता दर्शाई गई है. इसी प्रकार से (ईसीसी) एग्जीक्यूटिव क्लैरिकल काडर (अंग्रेजी व लेखा शाखा) के कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची भी अलग से बनाई गई है. यदि उपरोक्त निर्धारित अवधि के दौरान कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती तो जारी की गई वरिष्ठता सूची में कोई विसंगति ना मानते हुए इसे अंतिम माना जाएगा.
आईजी राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी में तैनात सब इंस्पेक्टर पद के 199 पुरुष तथा 33 महिला कर्मचारियों के नाम क्रम संख्या अनुसार शामिल हैं. वहीं सहायक उपनिरीक्षक पद के 117 महिला तथा 955 पुरुष कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं. अस्थाई वरिष्ठता सूची में ईसीसी (अंग्रेजी एवं लेखा शाखा) के रोहतक रेंज के 32 अकाउंट ब्रांच तथा 67 इंग्लिश ब्रांच में तैनात कर्मचारियों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
आईजी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों की सुविधा एवं पारदर्शिता को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठता सूची को ऑनलाइन haryanapolice.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी पुलिस कर्मचारी वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकता है. इसके अतिरिक्त वरिष्ठता सूची को रेंज के अंतर्गत चारों जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी भेजा गया है. वरिष्ठता सूची को सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑफलाइन चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. अस्थाई वरिष्ठता सूची में दर्शाए गए जिला सोनीपत के कर्मचारियों के नामों को बाद में अलग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, देशभर से तलाश कर 87 बच्चों समेत 227 गुमशुदा को परिवार से मिलाया