जींद:जुलाना में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकर सब कह रहे हैं कि ईमानदारी आज भी जिंदा है. एक कबड्डी खिलाड़ी को नए बस स्टैंड के पास एक पर्स पड़ा मिला. पर्स में 36 हजार रुपये और बैंक के अन्य जरूरी कागजात थे.
जींदः कबड्डी खिलाड़ी की ईमानदारी, पैसों से भरा पर्स मिला लेकिन उसने लौटा दिया - ईमानदारी
जींद के जुलाना में एक खिलड़ी को रुपयों से भरा पर्स मिला. खिलाड़ी ने ईमानदारी दिखाते हुए पर्स को रुपयों सहित वापस कर दिया.
पैसे से भरा पर्स वापस करता खिलाड़ी
खिलाड़ी ने कागजात देखकर पर्स वाले आदमी से सम्पर्क किया. पर्स का मालिक आया. खिलाड़ी ने उस आदमी को सही सलामत रुपये और कागजों सहित उसका पर्स वापस कर दिया. उस आदमी ने खिलाड़ी का धन्यवाद किया. उसकी ईमानदारी की जमकर तारीफ की.