हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में जंगल अभियान को गति देने के लिए SDM ने किया पौधारोपण - भिवानी एसडीएम जंगल अभियान

भिवानी जिले में प्रशासन और सरकार की ओर से वन महोत्सव एवं जंगल प्रोजेक्ट के तहत पौधे लगाए जा रहे हैं. ये पौधे गांव और शहर के आस-पास पड़ी खाली जमीनों पर लगाए जा रहे हैं, जिससे कि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके.

plantation by sdm mahesh kumar under jungle expedition in bhiwani
भिवानी में जंगल अभियान को गति देने के लिए एसडीएम ने किया पौधारोपण

By

Published : Aug 28, 2020, 3:43 PM IST

भिवानी:हरियाणा सरकार इन दिनों पेड़-पौधे लगाने को लेकर काफी एक्टिव है. जिसका असर अब जमीन पर दिख रहा है. प्रदेशभर में सभी प्रशासनिक अधिकारी सरकार की इस पहल को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं. भिवानी जिले में प्रशासन और सरकार की ओर से वन महोत्सव एवं जंगल प्रोजेक्ट के तहत अभियान चल रहा है. इस बात की जानकारी भिवानी एसडीएम महेश कुमार ने दी.

एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि हम बड़े जंगल तो तैयार नहीं कर सकते, लेकिन हम अपने गांवों और शहरों के आसपास खाली जमीन पर पेड़-पौधे लगाकर छोटे जंगल तैयार कर सकते हैं, जो हमारे पर्यावरण के लिए काफी कारगर सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. एसडीएम महेश कुमार भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में जंगल अभियान के तहत पौधारोपण करने पहुंचे.

भिवानी में जंगल अभियान को गति देने के लिए एसडीएम ने किया पौधारोपण

एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि पहले गांव और शहर के आस-पास बड़े-बड़े जंगल होते थे. उनका बड़ा महत्व होता था, लेकिन धीरे-धीरे जनसंख्या और विकास की गति बढ़ती गई और जंगलों की संख्या कम होती गई. उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षण देना भी बहुत जरूरी है, नहीं तो पौधे मर जाएंगे. इसलिए पौधों को लगाने से पहले उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-सिरसा: नीट और जेईई की परीक्षा के विरोध में कांग्रेस ने की भूख हड़ताल

एसडीएम ने कहा कि प्रकृति के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. पेड़-पौधे प्रकृति का आभूषण हैं. हमें प्रकृति बहुत कुछ देती है. इसलिए प्रकृति को भी हमें बहुत कुछ देना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई को छोड़ कर प्रकृति के साथ जुड़े तो प्रकृति से उन्हें बहुत कुछ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details