भिवानी: प्रदेश में पीएचडी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालस में भी पीएचडी की जा सकती है. विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिला लेने के लिए आखिरी तारीख 25 जून है. बता दें कि ये पहली बार है, जब चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए दाखिले होंगे.
PHD के लिए दाखिले शुरू, 25 जून आवेदन का आखिरी दिन - chaudhary bansilal university
प्रदेश में पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बेहद सुनहरा मौका है. भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए फॉर्म निकल चुके हैं.
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 2019 से चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में पीएचडी की क्लासें शुरू होंगी. उसके लिए आवेदन भरे जाने शुरू हो गए हैं. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जून है.
उन्होंने बताया कि इसमें एमए के विद्यार्थी जो 55% से ऊपर अंक प्राप्त किए हुए हैं. वे पीएचडी के लिए आवेदन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुल 8 विषयों में 33 सीटें है. उन्होंने बताया कि यूजीसी के दिशा निर्देश अनुसार मेरिट टेस्ट भी लिया जा सकता है.