भिवानी:बावड़ी गेट पर भिवानी के लोगों ने बैठक की. इस बैठक में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं.
लोगों का आरोप है कि जो पैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जाते हैं, उसके नियम इतने सख्त हैं कि पात्र व्यक्ति चाह कर भी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहा है. आम लोगों को हर रोज अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे नाराज लोगों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.