भिवानी:जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे भिवानी शहर के लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है. गर्मी के इस मौसम में पानी की सप्लाई ना आने से जिले के लोग काफी परेशान हैं. हर रोज किसी ना किसी कॉलोनी से शहरवासियों की शिकायतें आ रही हैं कि उनके यहां पानी नहीं आ रहा है.
पीने का पानी न मिलने से भड़के लोग, पब्लिक हेल्थ विभाग में किया प्रदर्शन लक्ष्मी नगर के लोगों ने भिवानी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में पहुंचकर रोष जाहिर किया. लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी ना आने की वजह से उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इसी को लेकर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिलने आए हैं. उन्हें ज्ञापन भी दिया है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कॉलोनी निवासी अजय ने बताया कि...
उनकी कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पानी की सप्लाई ना होने से उन्हें पीने का पानी तक भी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में वे कई बार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ये लोग तबतक यहां बैठे रहेंगे जबतक कि पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो जाता.
अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कॉलोनी के के लोग आगे कोई ठोस कदम भी उठा सकते हैं, जिसका जिम्मेदार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट खुद होगा. ऐसा सिर्फ इसी कॉलोनी में नहीं हो रहा. इस प्रकार की समस्याएं प्रदेशभर से आ रही हैं, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा सरकार की मंत्री ने लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां, मंदिर में जाकर की पूजा