हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बरसाती पानी से सड़क पर बना गड्ढा, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

भिवानी के घंटाघर चौक में सड़क पर बरसाती पानी खड़ा होने की वजह से बड़ा गड्ढा हो गया है. इससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

People facing problem pit on road due to rainy water in bhiwani
People facing problem pit on road due to rainy water in bhiwani

By

Published : Aug 16, 2020, 1:08 PM IST

भिवानी: शहर में बारिश के चलते कहीं जलभराव तो कहीं सड़क पर गड्ढे जैसी समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. इस बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को फेल कर दिया.

बरसाती पानी से सड़क नीचे धंसी

बता दें कि भिवानी के स्थानीय घंटाघर पर बरसाती पानी खड़ा होने के कारण सड़क नीचे धंस गई है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को लेकर भिवानी व्यापार मण्डल प्रदेशाध्यक्ष जेपी कौशिक ने स्थानीय दुकानदारों और कार्यकर्ताओं के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया.

हादसों का बना खतरा

जेपी कौशिक ने कहा कि हल्की बरसात होने पर भी यहां पानी खड़ा हो जाता है. पानी खड़ा होने की वजह से सड़क नीचे की तरफ धंस गई है. इससे आमजन और दुकानदारों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क में गड्ढा होने की वजह से हादसों का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसानों में रोष, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

अधिकारी नहीं ले रहे सुध

उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों ने काफी बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि अगर तीन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details