भिवानी: सेक्टर 13 स्थित भगत सिंह चौक पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने शराब का ठेका सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. इस शराब के ठेके को यहां से हटवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शराब ठेका होने के चलते यहां हर समय शराबियों की भीड़ लगी रहती है. इसके चलते छात्राएं स्कूल आने-जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.
कन्या स्कूल के सामने से शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को 'दि भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन' का प्रतिनिधिमंडल भिवानी के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया से मिला. लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से रामकिशन शर्मा ने कहा कि भगत सिंह चौक पर स्थित शिक्षा के मंदिर के सामने ठेका पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है, इसलिए इस तुरंत यहां से हटाना चाहिए.
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कन्या स्कूल के पास ठेका होने से लड़कियों का स्कूल जाना दूभर हो गया है. यही नहीं हर दिन स्कूल के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराबियों के कारण छात्राओं को स्कूल तक पहुंचना बेहद असुरक्षित होता है और कई तरह की परेशानी होती है. सरकार का साफ निर्देश है कि शराब की दुकान स्कूल से दूर होनी चाहिए लेकिन यहां पर सरेआम इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसके कारण अभिभावक खासे परेशान हैं.
संगठन के लोगों का आरोप है कि वे इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. यहां तक कि ये मामला कष्ट निवारण समिति में भी उठाया गया. उसके बावजूद इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द स्कूल के नजदीक स्थित शराब ठेका हटाने और भगत सिंह चौक पर 24 घंटे पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक व सिविल लाईन एसएचओ को शराब का ठेका हटवाए जाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-भिवानी: शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, बरामद की अवैध शराब की 491 पेटी