भिवानीः लोकसभा चुनावों का खुमार राजनीतिक दल और नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने प्रत्याशियों का पलड़ा भारी करवाने के लिए कार्यकर्ता हो या नेता सभी पुरजोर प्रयास में जुटे हुए बहैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता भी अपने-अपने अंदाज में पार्टी पदाधिकारियों को एकजुट कर उम्मीदवारों के लिए मतदान करवाने की अपील करते दिख रहे हैं.
BJP प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - bjp
भिवानी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पन्ना प्रमुख का महत्व बताते नजर आए.
पन्ना प्रमुख सम्मेलन
लोकसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के साथ-साथ पार्टी नेताओं की बेचैनियां भी बढ़ती जा रही हैं. रविवार को भिवानी विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पन्ना एवं शक्ति प्रमुखों में जोश भरा.