हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा सरकार समझे अपनी जिम्मेदारी - हिंदी न्यूज

ओमप्रकाश चौटाला ने देश के अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है. अब सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि पाक को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.

ओमप्रकाश चौटाला

By

Published : Feb 16, 2019, 3:04 PM IST

ओमप्रकाश चौटाला
भिवानी: पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला एडवोकेट शिवरतन गुप्त के घर उनकी स्वर्गीय माता को शोक पर उनके घर गए थे. उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि हम सुख दुख में सभी के साथ हैं और पुलवामा में हुए हमले की घोर निंदा करते हैं. सरकार को आतंक के पनाहगारों को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.ओमप्रकाश चौटाला ने देश के अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है. अब सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि पाक को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
ओमप्रकाश चौटाला

उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले से देश का हर नागरिक सहम गया है, इसलिए सीधा हमला करना चाहिए. कहा कि पाक बार बार हमला बोल कर सैनिकों को मार रहा है. इस कदम को हमले से ही रोका जा सकता है इसलिए सरकार इस मामले में सख्त कदम बढ़ाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details