हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत - भिवानी सड़क हादसा एक की मौत

दादरी से भिवानी की तरफ आ रहे बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

one young man died in road accident in bhiwani
भिवानी: ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत

By

Published : Nov 17, 2020, 10:50 PM IST

भिवानी: सोमवार शाम जिले में सड़क हादसा होने की खबर सामने आई जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल युवक ने परजिनों को बताया की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है और घायल युवक का नाम विक्रम बताया जा रहा है. जानकारी के आनुसार यो दोनों युवक दादरी से भिवानी की तरफ वापस लौट रहे थे तब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बआिक सवारों को टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़िए:फेरी का काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत, कार चालक फरार

हादसे की जगह मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि इस हादेस के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details