भिवानी: पुरानी पेंशन स्कीम यानि की ओपीएस लागू किए जाने की मांग को लेकर स्कूल केडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) ने पदर्शन किया है. सलाह की ओर से अब अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए गतिविधियां भी तेज कर दी गई हैं.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष समिति एक रणनीति बना रही है. सलाह की ओर से कहा गया है कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम किया जाएगा. इसको लेकर स्कूल केडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने स्कूलों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचकुला में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान भी किया है.
सलाह के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर धारेडू ने कहा कि सलाह की हिसार टीम के नेतृत्व में जनंसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने शिक्षक वर्ग से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.